scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशहरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, मामले की जांच शुरू

हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, मामले की जांच शुरू

Text Size:

हरदोई (उप्र), एक सितंबर (भाषा) हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शाहाबाद पुलिस ने रवि राजपूत (20) को एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में हिरासत में लिया था। रविवार को उसने कोतवाली परिसर में स्थित शौचालय में फंदा लगा लिया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व स्थानीय लोगों की थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई।

एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

उन्होंने बताया कि रवि राजपूत को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उस पर 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप था। रवि व लड़की दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया था।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments