scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश‘आप भारत के नायक हैं’, मिस्र यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय ने की PM मोदी की जमकर तारीफ

‘आप भारत के नायक हैं’, मिस्र यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय ने की PM मोदी की जमकर तारीफ

इस दौरान पीएम ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात की और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने तथा अतिवाद और कट्टरपंथ से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका की यात्रा संपन्न करने के बाद, मिस्र की दो दिन की यात्रा पर शनिवार को काहिरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय समुदाय के लोगों ने जमकर प्रशांसा की और उन्हें ‘‘भारत का नायक’’ बताया.

प्रधानमंत्री का रित्ज कॉर्ल्टन होटल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से कई समूहों में बातचीत की. अधिकतर लोगों ने अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री के संबोधन की सराहना की.

भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री से कहा ‘‘आप भारत के नायक हैं.’’ इस पर मोदी ने कहा कि विदेशों में रहने वालों सहित सभी भारतीयों के प्रयासों ने देश की सफलता में योगदान दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सारा हिंदुस्तान सबका नायक है. देश के लोग मेहनत करते हैं तो देश की तरक्की होती है.’’

प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 26 वर्षों में मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

इस दौरान मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात की और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने तथा अतिवाद और कट्टरपंथ से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने ग्रैंड मुफ्ती को बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ खोलेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के बीच संपर्क पर चर्चा की. सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव तथा अतिवाद एवं कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई.’’

उन्होंने कहा कि ग्रैंड मुफ्ती ने समावेश और बहुलवाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की.

ग्रैंड मुफ्ती ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह बेहद अच्छी और दिलचस्प मुलाकात थी. वह भारत जैसे बड़े देश के लिए उचित नेतृत्व प्रतीत हुए.’’

इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन आलम और प्रसिद्ध लेखक तारेक हेग्गी सहित अनेक शख्सियतों से मुलाकात की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हसन आलम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन आलम के साथ एक सार्थक बैठक की.’’

आलम ने कहा कि मोदी के साथ बैठक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रही. उन्होंने बैठक के बाद कहा, “प्रधानमंत्री मोदी एक असाधारण व्यक्ति हैं. बुद्धिमान, विनम्र, महान दूरदर्शी. मुझे उनके साथ बैठक जानकारीपूर्ण, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक लगी.’’

बागची ने कहा कि हेग्गी के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा में वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दे शामिल रहे.


यह भी पढ़ें: फंस गए रे ओबामाः तानाशाहों से दोस्ती रखने वाले मोदी के दोस्त ‘बराक’ उन्हें मुसलमानों पर उपदेश दे रहे हैं


 

share & View comments