scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशमुख्यमंत्रियों की बैठक में योगी ने पेश की 'प्रोजेक्ट अलंकार' की उपलब्धियां

मुख्यमंत्रियों की बैठक में योगी ने पेश की ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ की उपलब्धियां

Text Size:

नयी दिल्ली/लखनऊ, 25 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकारों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में राज्य की अति महत्वपूर्ण योजना ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ की उपलब्धियों को पेश किया।

राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक बैठक में मौजूद राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस परियोजना की सराहना की और कई राज्यों ने इसे अपने यहां लागू करने की इच्छा भी जताई।

बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक का मकसद राज्यों के बीच अच्छे शासन के तरीकों को साझा करना था। इसमें ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ ने सबका ध्यान आकर्षित किया।

इस परियोजना की शुरुआत एक अक्टूबर 2021 को हुई थी। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के 2,441 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 35 मानदंडों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करना है। इस परियोजना के जरिए स्कूलों में नयी कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, साफ पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए अच्छा और स्वच्छ माहौल मिले।

बयान के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए धन राज्य सरकार, समग्र शिक्षा, ग्राम पंचायत, शहर के निकाय, कंपनियों के सामाजिक योगदान और लोगों की मदद से आता है। इसकी देख-रेख जिला स्तर पर जिलाधिकारी और राज्य स्तर पर शिक्षा निदेशक की अगुआई वाली समितियां करती हैं।

इस परियोजना में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक) और मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल (प्री-प्राइमरी से कक्षा आठवीं तक) भी बनाए जा रहे हैं। इस परियोजना के तहत प्रदेश के सात जिलों में स्थित 11 संस्कृत विद्यालयों में कक्षा का निर्माण, जीर्णोद्धार, लैब और अन्य अवस्थापना सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने 141 संस्कृत विद्यालयों के कायाकल्प के लिए 14.94 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।

भाषा सलीम आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments