scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशयोगी ने किया हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन मार्ग का निरीक्षण किया

योगी ने किया हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन मार्ग का निरीक्षण किया

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और भरोसा दिया कि इस कार्य से बाढ़ बचाव के साथ यातायात की समस्या भी हल होगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फोरलेन सड़क से बाढ़ बचाव के साथ ही यातायात की बड़ी समस्या का समाधान होगा।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर चारों ओर से जल से घिरा हुआ क्षेत्र है और इसके पूरब में रामगढ़ताल, उत्तर की तरफ चिलुआताल, पश्चिम की तरफ राप्ती नदी और पश्चिमोत्तर में रोहिन नदी है।

उन्होंने कहा, “रोहिन नदी से बचाव के लिए माधोपुर तटबंध बना हुआ है। राप्ती और रोहिन नदी का संगम डोमिनगढ़ में होता है और इसके बाद राप्ती नदी गोरखपुर के पश्चिम की ओर से बहती है। राप्ती नदी की बाढ़ से बचाव के लिए हावर्ट बांध बना हुआ है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में यदि कहीं बाढ़ आ जाती है तो गोरखपुर महानगर ही महत्वपूर्ण केंद्र होता है जहां से बचाव के कार्य संचालित कराए जाते हैं और बाढ़ से शहर के बचाव के लिए दशकों से मांग हो रही थी।

उन्होंने याद दिलाया, “वर्ष 2017-18 में इसी क्षेत्र में जब हावर्ट बांध पर राप्ती नदी का स्तर उठ रहा था तब बाढ़ से बचाव के लिए अत्यंत संवेदनशील स्थिति बन गयी थी। काफी मशक्कत के बाद तटबंध को बचाया जा सकता था। इसे देखते हुए और यातायात की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए एक नई व्यवस्था बनाई गयी है। इसमें राजघाट से डोमिनगढ़ तक फोरलेन की सड़क बन रही है।”

योगी ने कहा कि इस फोरलेन की सड़क से सीधे महेसरा और फिर वहां से सोनौली मार्ग पर जाना आसान होगा और यही स्थिति मालभाड़ा पर भी लागू होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राजघाट पुल से डोमिनगढ़ तक चार किलोमीटर से अधिक की फोरलेन सड़क बनेगी, जिसपर 195 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उन्होंने बताया कि ऐसे ही डोमिनगढ़ से माधोपुर तटबंध होते हुए महेसरा तक 10 किलोमीटर से अधिक मार्ग को फोरलेन किया जाएगा जिस पर लगभग 380 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मुख्यमंत्री के मुताबिक, साथ ही डोमिनगढ़ में एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा जिस पर 132 करोड़ रुपये खर्च होगा।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments