scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशआवारा पशु पकड़ने वालों के लिए योगी सरकार की नई मुहिम, जानवर लाओ पैसा पाओ

आवारा पशु पकड़ने वालों के लिए योगी सरकार की नई मुहिम, जानवर लाओ पैसा पाओ

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के लिए योगी सरकार ने टेंडर निकाला है जिसके तहत आवारा पशु पकड़ कर लाने वाले लोगों को सरकार पैसे देगी. 

Text Size:

लखनऊ: यूपी में दो समस्याएं बेहद गंभीर हैं. पहली बेरोज़गारी की और दूसरी आवारा पशुओं की. इस बीच योगी सरकार ने दोनों समस्याओं से निपटने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. सरकार ने घोषणा की है कि जो भी आवारा पशु पकड़ कर लाएगा उसे सरकार की ओर से पैसा मिलेगा. दरअसल लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के लिए सरकार ने टेंडर निकाला है जिसके तहत आवारा पशु पकड़ कर लाने वाले लोगों को सरकार पैसे देगी.

100 पशुओं को पकड़ना अनिवार्य

यूपीईडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथाॅरिटी) की वेबसाइट पर टेंडर की सूचना दी गई है. इसके तहत जिस फर्म को यह काम सौंपा जाएगा उसे हर महीने कम से कम 100 जानवरों को पकड़ना होगा. एक गोवंश को पकड़ने के दो हजार रुपए मिलेंगे. वहीं 100 से अधिक पकड़ लिए तो इंसेटिव भी दिया जाएगा. यही नहीं इस पूरे मिशन में जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है. अगर कोई महीने में 100 से कम पशु पकड़ता है तो उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इन नियम व शर्तों का पालन करने वाली फर्म ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

यूपी सरकार का टेंडर/यूपी सरकार

टेंडर पाने वाली फर्म को जानवर पकड़ कर पास के ही काऊ शेल्टर में देना होगा. सिर्फ यही नहीं छुट्टा पशुओं को सड़क पार करने से रोकना और तेज चल रहे वाहनों को धीमे चलने का निवेदन भी करना होगा. टेंडर पाने वाली फर्म को माॅनिटरिंग सिस्टम तैयार करवाना पड़ेगा. इसके अलावा 5-5 लोगों के ग्रुप तैयार करने होंगे जो दो शिफ्ट में काम करें. वहीं इनके वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे और इसमें लाउड स्पीकर भी लगा होगा. हर 150 किमी. पर पशुओं को पकड़ने वाली एक गाड़ी रखना अनिवार्य है. इच्छुक फर्म एक अप्रैल तक इसके टेंडर के लिए अप्लाई कर सकती है.

यूपीईडा से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो लगातार एक्सप्रेस वे पर आवारा पशुओं के कारण एक्सीडेंट की खबरें आ रही हैं. स्थानीय अखबारों सहित विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर मुखर रहे हैं. ऐसे में इसका समाधान ढूंढ़ने का प्रयास चल रहा था तो सब उच्च अधिकारियों की सहमती से ये टेंडर निकालने का फैसला किया गया. अब उम्मीद है कि कम से कम एक्सप्रेसवे पर तो आवारा पशु कम होंगे.

यूपी में बड़ी समस्या है आवारा पशु

यूपी में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दिनों आगरा में आवारा पशुओं द्वारा खेत को नुकसान पहुंचाने से एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी तो वहीं गोंडा में एक किसान को छुट्टे सांड ने मार डाला था. इसके अलावा आगरा एक्सप्रेस वे पर भी आवारा पशुओं के कारण एक्सीडेंट की कई खबरें आईं. कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी कई बार आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया. पिछले दिनों एक ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘पूरे उत्तर प्रदेश में किसान आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हैं. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में व्यवधान न हो इसलिए इंजीनियर रस्सी लेकर खड़े हैं.अरे एक रस्सी लाकर अपनी जिम्मेदारी को भी उससे बांध लीजिए. आखिर किसानों की फसल बर्बादी की जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी ही पड़ेगी.’

 

ऐसे में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट रोकने के लिए योगी सरकार ने आवारा पशु पकड़ने का टेंडर निकाला है. उम्मीद की जा रही है कि दूसरे हाई-वे को लेकर भी सरकार जल्द कोई कदम उठाएगी.

share & View comments