scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशलापरवाही करने पर योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के डीएम को लगाई फटकार, छुट्टी मांगी तो हो गया तबादला

लापरवाही करने पर योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के डीएम को लगाई फटकार, छुट्टी मांगी तो हो गया तबादला

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि नोएडा डीएम ने लापरवाही की है जिस कारण उनका ट्रांसफर किया जा रहा है. उनकी जगह सुहास एलवाई को नया डीएम बनाया गया है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाॅकडाउन की स्थितियों का जायजा लेते वक्त काफी सख्त नजर आ रहे हैं. सोमवार को वह हालातों का जाएजा लेने नोएडा पहुंचे तो डीएम समेत तमाम अधिकारियों को फटकार लगा दी. जिसके बाद डीएम बीएन सिंह ने तीन महीने की छुट्टी मांग ली. इसके बाद शाम को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि नोएडा डीएम ने लापरवाही की है जिस कारण उनका ट्रांसफर किया जा रहा है. उनकी जगह सुहास एलवाई को नया डीएम बनाया गया है.

बता दें कि यूपी में सबसे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस नोएडा में मिले हैं. अब तक वहां संख्या 38 तक पहुंच गई है. इसी कारण हालातों का जाएजा लेने सीएम योगी सोमवार दोपहर गौतमबुद्ध नगर पहुंचे थे. वहां बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, योगी ने अधिकारियों से कहा, ‘आप काम कम करते हैं और शोर ज्यादा करते हैं. दो महीने से क्या कर रहे थे आप लोग? कंट्रोल रूप के लिए तो मैंने बहुत पहले ही कहा था. अब तक कंट्रोल रूप क्यों नहीं शुरू हुआ है यहां पर?’

पत्र व वीडियो हुआ लीक

दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के खत्म होने के तुरंत बाद डीएम बीएन सिंह ने कहा कि वह गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी नहीं रहना चाहते हैं, उन्हें छुट्टी दे दी जाए. लेकिन ये पत्र मीडिया में लीक हो गया जिससे सरकार के आलाधिकारी नाराज हो गए.

इस पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैं निजी कारणों से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं. जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए 3 माह का अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें. वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इसके लिए जरूरी है कि गौतमबुद्ध नगर में किसी अन्य अधिकारी की तैनाती की जाए.’


यह भी पढ़ें: दिल्ली के निज़ामुद्दीन में 200 लोगों को कोविड 19 के लिए टेस्ट किया गया, 7 पॉजिटिव निकले


वहीं इसके अलावा अधिकारियों संग मीटिंग करते हुए सीएम योगी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नोएडा के अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं. इस वीडियो में योगी अधिकारियों से बोल रहे हैं, ‘बकवास सब बंद करो अपना. यह बकवास सब करके आप लोगों ने माहौल खराब किया है यहां पर. जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की बजाय एक दूसरे के ऊपर चीजें डालना. दो महीने पहले अलर्ट जारी किया था, हम लोगों ने यहां पर.’

फिलहाल बीएन सिंह को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है. औद्योगिक विकास आयुक्त के चेयरमेन आलोक टंडन, बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच करेंगे. वहीं सुहास एलवाई नोएडा डीएम का देर रात ही चार्ज लेंगे. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई विशेष सचिव नियोजन के पद पर तैनात हैं. वहीं योगी सरकार के भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं.

share & View comments