scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशयोगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे बैठक

योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे बैठक

Text Size:

वाराणसी (उप्र), दो अप्रैल (भाषा) उत्‍तर प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। रविवार को काशी में योगी की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक प्रस्तावित है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी करेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ काल भैरव, काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद ललिता घाट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर भी जाएंगे।

मुख्यमंत्री की नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी प्रस्तावित है। देउबा के काशी से रविवार को रवाना होने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी लखनऊ वापस लौट जाएंगे।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments