scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशमां से मिलने एम्स-ऋषिकेश पहुंचे योगी आदित्यनाथ

मां से मिलने एम्स-ऋषिकेश पहुंचे योगी आदित्यनाथ

Text Size:

ऋषिकेश, 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती अपनी मां गायत्री देवी का कुशलक्षेम जानने पहुंचे।

एम्स-ऋषिकेश के सूत्रों ने बताया कि गायत्री देवी को अस्पताल में आंख के उपचार के लिए भर्ती किया गया था।

उन्होंने बताया कि करीब पौने दो घंटे के अपने प्रवास के दौरान योगी ने रुद्रप्रयाग में शनिवार को हुए सड़क हादसे के घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने घायलों को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

रुद्रप्रयाग हादसे का शिकार हुए कई लोग उत्तर प्रदेश के नोएडा, मथुरा और झांसी के रहने वाले हैं।

इससे पहले, शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गायत्री देवी से मिलकर उनका हाल-चाल जाना था। उन्होंने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी भी ली थी।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments