scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशसुलतानपुर में योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि

सुलतानपुर में योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र) 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की।

योगी शनिवार दोपहर बाद सुलतानपुर शहर स्थित सिविल लाइन क्षेत्र में दिवंगत पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सूर्यभान सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

ज्ञात हो कि बीते 17 जून को सूर्यभान सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया था। वह 2017 में विधायक निर्वाचित हुए थे।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments