लखनऊ/मेरठ, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुए जनक्रांति में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “मां भारती को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने हेतु भारत माता के अमर सपूतों द्वारा वर्ष 1857 में आज ही के दिन प्रथम स्वाधीनता संग्राम शुरू किया गया था।”
उन्होंने कहा, “भारत के स्वाभिमान, शौर्य, पराक्रम, बलिदान और स्वाधीन चेतना की प्रतीक इस ‘जन क्रांति’ में सहभागी रहे सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। जय मां भारती!”
उधर, मेरठ में क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गई, जो गांधी आश्रम, गढ़ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक और बुढ़ाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।
शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने ध्वजारोहण किया और संग्रहालय में 1857 की क्रांति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।
मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 55 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन मेरठ के सांसद अरुण गोविल, जिलाधिकारी मेरठ डॉ वी के सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर त्यागी और रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। डॉ. त्यागी ने मौके पर पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.