scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशयोगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर नमन किया

योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर नमन किया

Text Size:

लखनऊ, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन किया और सभी लोगों को ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ की शुभकामनाएं दी। योगी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व को यह दिखाया कि हिंदू धर्म मानवता का सच्चा मार्गदर्शक है।

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं। सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर पुनर्स्थापित करने वाले महान युवा संन्यासी, युग प्रवर्तक चिंतक, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई।’’

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उन्होंने (स्वामी विवेकानंद) विश्व को यह दिखाया कि हिंदू धर्म मानवता का सच्चा मार्गदर्शक है। आइए, ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्पित हों।’’

प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ मनाया जाता है। यह दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा माना जाता है। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था।

भाषा शोभना अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments