नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषाा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां भेंट की।
हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रीय राजधानी की यह पहली यात्रा है। राष्ट्रपति कोविंद का गृह राज्य भी उत्तर प्रदेश है।
राज्य सरकार ने इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट करार दिया।
राज्य सरकार ने तीनों नेताओं की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ भेंट के चित्र भी साझा किये।
बाद में योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.