scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशखादी के 66 करोड़ ट्रिपल लेयर मास्क बनाएगी योगी सरकार, गरीबों को मिलेगा मुफ्त

खादी के 66 करोड़ ट्रिपल लेयर मास्क बनाएगी योगी सरकार, गरीबों को मिलेगा मुफ्त

उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराने का फैसला लिया गया है. ये स्पेशल मास्क, गरीबों को फ्री में मिलेंगे. वहीं बाकियों के लिए कीमत तय की जाएगी.

Text Size:

लखनऊ: कोरानावायरस के संक्रमण से बचने के लिए योगी सरकार ने खादी के मास्क बनाने का फैसला लिया है. शनिवार को अपने घर पर अधिकारियों के संग बैठक में 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराने का फैसला लिया गया है. ये स्पेशल मास्क, गरीबों को फ्री में मिलेंगे. वहीं बाकियों के लिए कीमत तय की जाएगी.

बता दें कि सीएम योगी ने शनि‍वार को राजधानी लखनऊ में अपनी टीम-11 के साथ मीटिंग की. इस ‘टीम 11’ में वो आला अफसर शामिल हैं जो कोरोना क्राइसेस में इससे जुड़े फैसले लेते हैं. इस दौरान योगी ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं दी जाए. वहीं खादी के मास्क गरीबों को फ्री में उपलब्ध कराए जाएं.

सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आम लोगों के बीच खादी मास्क बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध रहेंगे. वहीं खादी मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबल मास्क होगा. योगी ने बैठक में कहा कि यदि लॉकडाउन समाप्त होता भी है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको मास्क पहनन होगा.


यह भी पढ़ें: बोहरा समाज ने कैसे कोरोनावायरस संकट में कम्युनिटी किचन और मस्जिद किए बंद, ऑनलाइन मजलिस की शुरू


टीम-11 की बैठक में सीएम योगी ने लॉकडाउन खुलने की तैयारी को लेकर चर्चा की. इस दौरान हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने पर चर्चा हुई जिसमें कहा गया कि लॉकडाउन खुलने का मतलब पूरी छूट नहीं होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार 15 अप्रैल से लाॅकडाउन हटने की सूरत में कई बन्दिशें बरकरार रखेगी. इसका मकसद अफरातफरी को रोकना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का है.

share & View comments