scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कोरोनावायरस को लेकर बड़ा ऐलान, बोले- मजदूरों को देंगे 1000 रुपए

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कोरोनावायरस को लेकर बड़ा ऐलान, बोले- मजदूरों को देंगे 1000 रुपए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस दौरान 1000 रुपये प्रत्येक 15 लाख दिहाड़ी मजदूर और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को दिया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़े ऐलान किए हैं. मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान प्रभावित मजदूरों को 1000 रुपए मदद देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 23 लोग संक्रमित पाए गये हैं जिनमें से 9 ठीक हो गये हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोनावायरस से एहतियात के लिए हर संभव सावधानी बरत रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस दौरान 1000 रुपये प्रत्येक 15 लाख दिहाड़ी मजदूर और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को दिया जाएगा.

सीएम ने कहा कि गैरजरूरी यात्रा से लोगों को रोका गया है. मजदूरों के खाते में 1000 ट्रांसफर करेंगे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोनावायरस से एहतियात के लिए हर संभव सावधानी बरत रही है. हमें इस संक्रमण को हर हाल में रोकना होगा. देश में कोरोनावायरस अभी स्टेज2 पर है. अगर हम इसे अभी रोकने पर कामयाब होते हैं तो यह दुनिया के लिए भी एक मैसेज होगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कुल 23 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कुल मामलों में से नौ लोग ठीक हो गए हैं. हमारे पास राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड उपलब्ध हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को देशभरर में लगाए जाने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर कहा कि सभी को प्रधानमंत्री द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान का पालन करना चाहिए. राज्य की सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवाएं कल बंद रहेंगी.

उन्होंने कहा है कि राज्य के मॉल, कालेज, स्कूल बंद करना पड़ा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण और शहरी इलाकों में जिनको लाभ नहीं मिल पताा है डीएम को लिखित दें उनके जरिए और नगर के अधिकारी को संस्तुति करें उनके जरिए लाभ सुनिश्चित किया जाएगा. जिनके खाने-कमाने का कोई जरिया नहीं है उन्हें भी 1000 रुपए तत्काल मुहैया कराया जाएगा.

उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों और नागरिकों ले घबराने से बचने को कहा है और भरोसा दिलाया है कि हमारे पास पर्याप्त खाद्यान्न मौजूद है.

फिलहाल कोरोनावायरस के देशभर में अब तक 271 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 52 मामले, उसके बाद केरल में. देश की राजधानी दिल्ली में 26 मामले सामने आए हैं.

share & View comments

9 टिप्पणी

  1. Main bahut problem mein hun mujhe Ghar Jana hai mere pass paise Bhi nahin hai aur kam Bhi nahin hai Main Kya karun kuchh samajh mein nahin a Raha

  2. मे बहुत परेशान हू मुझे खोडा मे आये हुए ज्यादा दिन नही हुए और मेरे पास राशन भी नही है अब मे क्या करू मे बहुत परेशान हू आप मेरी मदद करो

  3. अतर्रा क्षेत्र अतर्रा ग्रामीण में बांदा जिला उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र और प्रधान गरीबों को लाभ नहीं दिला रहे हैं और बड़े-बड़े पैसा पूंजीपतियों को दे रहे और हमारे पास एक बिस्वा जमीन नहीं है हम दिहाड़ी करते हैं मजदूर है ना ही हमें फ्री गल्ला मिल रहा है 30 घर बेसहारा है कम से कम हम किसके पास जाएं अतर्रा ग्रामीण जिला बांदा राज्य उत्तर प्रदेश चिमनी पुरवा Narayani Road atarra लॉक डाउन में मजदूरी कर नहीं पा रहे हैं

  4. Up uttar pardesh sonbhadara jilla chopan ke rahnevale hai phase hai Hydarabad tellagana IIT sengareddy pillij ham log ko hamara rajy me janeki ijajat c. M. De

Comments are closed.