scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशबजट पर योगेंद्र यादव बोले, सरकार किसानों से कृषि कानून के विरोध का ‘बदला’ ले रही

बजट पर योगेंद्र यादव बोले, सरकार किसानों से कृषि कानून के विरोध का ‘बदला’ ले रही

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 में कृषि क्षेत्र से संबंधित ‘खोखले दावों’ को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ सफल आंदोलन चलाने के लिये किसानों से ‘बदला’ लिया। केंद्र सरकार ने उन तीन कृषि कानूनों को अब रद्द कर दिया है।

योगेंद्र यादव ने कहा कि बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का कोई जिक्र नहीं है और ना ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कुछ कहा गया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘जहां तक किसानों का संबंध है, बजट का संदेश साफ है। किसान आंदोलन से शर्मसार सरकार किसानों से बदला ले रही है। बजट में मौन दर्शाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को लेकर कोई आवंटन, घोषणा या वार्ता का जिक्र नहीं है। यादव ने कहा कि यह साफ हो गया है कि वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री किसानों से बहुत नाराज हैं। यादव ने कहा, ‘‘इस साल किसानों की आय दुगना करने का काम पूरा हो जाना था, पिछले पांच साल के दौरान आय दोगुनी करने के लंबे-लंबे दावे किए गए, लेकिन अब इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हैं।’’

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments