(फाइल फोटो के साथ)
नासिक, दो मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को कहा कि कभी भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग रहा योग अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय में फल-फूल रहा है और दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन का आधार बन रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव ने कहा कि केंद्र सरकार 2025 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
वह नासिक में एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे, जहां 6,000 से अधिक उत्साही लोग 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) से पहले 50दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे। इस योग दिवस का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) द्वारा किया जाता है।
आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पंचवटी के गौरी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम, योग महोत्सव में न केवल प्राचीन शारीरिक और आध्यात्मिक अनुशासन का जश्न मनाया गया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित एक पोर्टल भी शुरू किया गया।
योग संगम पोर्टल भारत भर में 1,00,000 से अधिक स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है।
जाधव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों की बदौलत आज योग दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन का आधार बना हुआ है। इसके लाभों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को एक दशक तक चलने वाले वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।’’
पहला योग दिवस 21 जून, 2015 को मनाया गया था।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.