scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशतमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में पूरे उत्साह से मनाया गया योग दिवस

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में पूरे उत्साह से मनाया गया योग दिवस

Text Size:

चेन्नई/अमरावती, 21 जून (भाषा) तमिलनाडु में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया और इस दौरान चेन्नई समेत राज्य के कई हिस्सों में लोगों ने योगाभ्यास किया। राज्य में योग दिवस पर उत्साहित युवाओं ने विभिन्न आसन कर अपना हुनर दिखाया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायण स्वामी की अगुवाई में महाबलीपुरम के शोर मंदिर में योग सत्र का आयोजन किया गया, जहां 1,000 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया।

इसी तरह के आयोजन बृहदेश्वर मंदिर, तंजावुर और कन्याकुमारी में ‘विवेकानंद रॉक मेमोरियल’ जैसे विरासत स्थलों पर आयोजित किए गए, जिनकी अध्यक्षता क्रमशः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की।

इस मौके पर भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने राज्यभर में 1,000 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया। वहीं, चेन्नई में राज्यपाल आर एन रवि ने योग सत्र की अगुवाई की, जिसमें विश्वविद्यालयों, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 1,000 युवाओं ने हिस्सा लिया।

राज्यपाल ने कहा कि योग पूरे विश्व के लिए भारत की प्राचीन परंपरा का एक अनमोल उपहार है।

इस बीच, आंध्र प्रदेश में भी विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विजयवाड़ा स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि वह पिछले करीब 35 वर्षों से नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं।

अमरावती में मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार की अगुवाई में अन्य न्यायाधीशों ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया।

आयुष विभाग ने आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 75 योग शिविरों का आयोजन किया।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments