scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशजी. पी. सिंह होंगे असम के अगले पुलिस महानिदेशक

जी. पी. सिंह होंगे असम के अगले पुलिस महानिदेशक

Text Size:

गुवाहाटी, 28 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह राज्य के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे।

सिंह, राज्य पुलिस के मौजूदा डीजीपी भास्कर ज्योति महंत की जगह लेंगे। महंत इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सिंह फिलहाल राज्य पुलिस बल में विशेष डीजीपी हैं।

शर्मा ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में भाषण के दौरान सिंह के अगला डीजीपी बनने का जिक्र किया।

गृह विभाग की ओर से शनिवार को सिंह को नया डीजीपी नामित करने की अधिसूचना भी जारी की गई।

सिंह की नियुक्ति एक फरवरी से प्रभावी होगी, क्योंकि महंत 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अधिसूचना पर गृह और राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव नीरज वर्मा ने हस्ताक्षर किए हैं।

सिंह ने नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह राज्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में राज्य ने जो गति हासिल की है, खासकर पिछले डेढ़ साल में मौजूदा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, उसे बनाए रखने के लिए हम काम करना जारी रखेंगे।’

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मां कामाख्या के आशीर्वाद से मैं असम के लोगों की सेवा करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। गौरवशाली असम पुलिस का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर विश्वास करने के वास्ते असम के माननीय मुख्यमंत्री का आभार।’

सिंह असम-मेघालय कैडर के 1991-बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह दिसंबर 2019 में असम में राज्य में सीएए विरोध के दौरान अतिरिक्त डीजीपी (कानून और व्यवस्था) के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे।

वह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) में भी काम कर चुके हैं।

भाषा सुरेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments