scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशनोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा यमुना प्राधिकरण का मुख्य कार्यालय

नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा यमुना प्राधिकरण का मुख्य कार्यालय

Text Size:

नोएडा, पांच मार्च (भाषा) नोएडा एयरपोर्ट के पास यमुना विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यालय बनेगा। इसके अलावा प्राधिकरण क्षेत्र में चार जोनल कार्यालय बनाए जाएंगे। अधिकारयों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के बजट की तैयारियों के चर्चा के दौरान ये निर्णय लिए जाएंगे।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 18-20 के आवासीय क्षेत्र में पहला, सेक्टर 28-29 के औद्योगिक क्षेत्र में दूसरा, सेक्टर 22-डी-22 के ग्रुप हाउसिंग और संस्थागत प्लॉट के क्षेत्र में तीसरा और सेक्टर-24 के मिक्स यूज लैंड प्लॉट क्षेत्र में चौथा जोनल कार्यालय बनाया जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि चार जोनल कार्यालय बनने से अलग-अलग क्षेत्रों से प्राधिकरण कार्यालय आने वाले लोगों और आवंटियों को राहत मिलेगी।

सिंह ने बताया कि जोनल कार्यालय में डीजीएम स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, ताकि आवंटियों का काम आसानी से हो सके।

भाषा

सं. देवेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments