गुवाहाटी, 11 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य के कछार जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां जब्त की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार रात लखीपुर थाना क्षेत्र में अभियान के दौरान 3.5 लाख रुपये नकद के साथ याबा की कुल 98 हजार गोलियां जब्त की गईं।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ का भंडाफोड़: 30 करोड़ रुपये मूल्य की 98 हजार याबा गोलियां जब्त की गईं। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, कछार पुलिस ने लखीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रपुर पार्ट-2, काकमारा में मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से याबा गोलियां और 3.5 लाख रुपये नकद बरामद किए। असम को नशा मुक्त राज्य बनाने की दिशा में पुलिस के अथक प्रयासों के लिए उसे बधाई।’’
याबा को ‘क्रेजी मेडिसिन’ भी कहा जाता है और यह देश में अवैध है। इसमें शक्तिशाली और नशे की लत पैदा करने वाला उत्तेजक ‘मेथाम्फेटामाइन’ होता है।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.