scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशवाराणसी में संपन्न हुआ वाई20 शिखर सम्मेलन

वाराणसी में संपन्न हुआ वाई20 शिखर सम्मेलन

Text Size:

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 20 अगस्त (भाषा) वाराणसी में आयोजित चार दिवसीय वाई20 शिखर सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया, ‘भारत की अध्यक्षता में जी20 के समग्र ढांचे के तहत वाई20 ने दुनिया के लिए नए मील के पत्थर स्थापित किए हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान, वाई20 दस्तावेज पर चर्चा की गई। उसके बाद, वैश्विक सहमति के साथ इस पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए गए हैं।’

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक दस्तावेज में उल्लिखित प्रमुख सिफारिशों में आजीवन सीखने (लाइफलांग लर्निंग) को बेहतर बनाना और वैश्विक चुनौतियों के लिए वैश्विक कार्यबल तैयार करना, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सहयोग को मजबूत करना, कामगारों के अधिकारों को बढ़ावा देना और सुलभ, टिकाऊ वित्तपोषण और सलाह को लागू करना शामिल है।

वाई20 दस्तावेज को मेजबान भारत, इंडोनेशिया आयोजन समिति के प्रतिनिधि और ब्राजील आयोजन समिति के प्रतिनिधियों ने जारी किया। ध्वज को आधिकारिक तौर पर वाई20 अध्यक्ष यानी भारत द्वारा ब्राजीलियाई प्रतिनिधिमंडल प्रमुख को सौंप दिया गया।

वाई20 दस्तावेज के रूप में शिखर सम्मेलन के नतीजे पर प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने हस्ताक्षर किए।

वाराणसी में आयोजित इस चार दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों ने सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट का दौरा किया। वाराणसी की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत, उसकी आध्यात्मिकता, साहित्य, कला और संगीत ने भी जी20 देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को मुग्ध कर दिया।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments