मैसुरु, 29 अगस्त (भाषा)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सांसद और मैसुरु राजपरिवार के सदस्य यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका बानू मुश्ताक से कन्नड़ भाषा और देवी चामुंडेश्वरी पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
वाडियार ने यह मांग कर्नाटक सरकार द्वारा इस साल मैसुरु दशहरा उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुश्ताक को आमंत्रित करने के फैसले के बाद की है। इस उत्सव में मैसुरु की नगर देवी चामुंडेश्वरी की पूजा अर्चना की जाती है। भाजपा ने राज्य सरकार के चयन पर सवाल उठाए हैं।
बानू का 2023 का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें वह कथित तौर पर कहती सुनाई दे रही हैं कि कन्नड़ भाषा को देवी का दर्जा देना और उसे मंदिर में रखना अतिरेक है।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.