scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशWFI के अध्यक्ष बोले- कुश्ती खिलाड़ियों की यौन उत्पीड़न की बात सही निकली तो खुद को फांसी पर लटका लूंगा

WFI के अध्यक्ष बोले- कुश्ती खिलाड़ियों की यौन उत्पीड़न की बात सही निकली तो खुद को फांसी पर लटका लूंगा

रेसलर्स, ओलंपियन बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया.

Text Size:

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ जंतर-मंतर प्रदर्शन करे कुश्ती खिलाड़ियों की डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग के बाद अब उनकी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने खिलाड़ियों के आरोपों को गलत बताया है और कहा अगर ये आरोप सही पाए गए तो मैं खुद को फांसी पर लटका लूंगा.

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है..क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.’

वहीं रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि जब हाईकोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत देने को तैयार हैं. हम पीएम को सभी सबूत सौंपने को भी तैयार हैं.

वहीं दिल्ली कमीशन फॉर वुमेन (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और जितने भी कोच के नाम सामने आ रहे हैं उन सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि इस आदमी (WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह) के खिलाफ FIR दर्ज हो और जांच कर उसे गिरफ्तार किया जाए.

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है और केंद्र सरकार के यूनियन खेल मंत्रालय को नोटिस दिया है. इस केस में तुरंत न्याय होना चाहिए.’

‘अब हम नहीं झुकेंगे’, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कुश्ती खिलाड़ियों ने WFI के खिलाफ किया प्रदर्शन

रेसलर्स बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, वीनेश फोगाट और बाकी अन्य ने बुधवार को जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई अपने मनाने नियमों के जरिए उन्हें परेशान कर रहा है.

साक्षी मलिक ने ट्वीट कर कहा, ‘खिलाड़ी पूरी मेहनत कर देश को मेडल दिलाता है लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे फ़ायदे का कानून लगाकर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.’

रेसलर्स, ओलंपियन बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा, ‘रेसलर्स चल रही मनमानी (तानाशाही) को सहने को तैयार नहीं हैं. हम 3 से 4 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सारी बातों का खुलासा करेंगे.’

वहीं, रेसलर्स वीनेश फोगाट ने कहा, ‘खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलों के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे तो मनोबल टूट जाता है. लेकिन अब हम नहीं झुकेंगे. अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे.’

पूनिया ने ट्विटर पर लिखा है, ‘फेडरेशन का काम खिलाड़ियों की मदद करना है, खेल की जरूरतों का ध्यान रखना है. अगर कोई समस्या है तो इसका समाधान किया जाए. लेकिन आप तब क्या करें जब फेडरेशन ही समस्या पैदा करे? अब हमें लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे.’

जंंतर-मंतर पर ये खिलाड़ी बॉयकॉट डब्ल्यूएफआई प्रेसीडेंट और बॉयकॉट रेसलिंग प्रेसीडेंट हैशटैग के साथ ट्विटर पर अपने प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएमओ इंडिया, अमित शाह और नरेंद्र मोदी को टैग किया है.

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तौर पर नेतृत्व बृज भूषण सिंह कर रहे हैं, जो कि देश की सत्तारूढ़ भाजपा के लोकसभा सांसद हैं.


यह भी पढे़ं: बीजेपी ने किया दरकिनार, ‘विचारधारा’ को लेकर परिवार ने बनाई दूरी- वरुण गांधी होने की मुश्किलें


 

share & View comments