scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमखेलWTC में हार के बाद भारत के फैसले से तेंदुलकर नाराज़, पूछा- No.1 गेंदबाज अश्विन को टीम से बहार क्यों किया

WTC में हार के बाद भारत के फैसले से तेंदुलकर नाराज़, पूछा- No.1 गेंदबाज अश्विन को टीम से बहार क्यों किया

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम पर बरसते हुए सुनील गावस्कर ने भी कहा कि बल्लेबाजी शर्मनाक थी.

Text Size:

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के हार के बाद दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयन और आर अश्विन को टीम से बाहर करने पर सवाल उठाया.

सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर आस्ट्रेलिया को जीत की बधाई देते हुए कहा, “मैं ये समझ नहीं पा रहा कि अश्विन को आखिर टीम से बहार क्यों किया गया, जो वर्तमान में दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है.”

आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर खिताब जीता.

फाइनल में आसानी से घुटने टेकने वाली भारतीय टीम पर बरसते हुए सुनील गावस्कर ने भी कहा कि बल्लेबाजी शर्मनाक थी.

गावस्कर ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही. आखिरी दिन तो बिल्कुल शर्मनाक प्रदर्शन था. खासकर शॉट्स का चयन. चेतेश्वर पुजारा ने कल बेहद खराब शॉट खेले जबकि उससे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती.’’

उन्होंने कहा, “शायद कोई उसके दिमाग में घुसकर स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट चिल्ला रहा होगा. एक सत्र भी आप नहीं खेल सके. एक सत्र में आठ विकेट.”

बता दें कि इस बीच हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये अलग तरीके से सोचकर रणनीति बनानी होगी.

रोहित ने कहा कि टीम को भारत में विश्व कप के दौरान बनने वाली हाइप से निपटना होगा.

भारतीय कप्तान ने कहा, “इसके बाद लोग कहते हैं कि एकाग्रता भंग हो गई. ऐसा नहीं है. बात बस इतनी है कि हम अलग तरह से खेलना चाहते हैं. हमने इतने आईसीसी टूर्नामेंट खेले लेकिन जीत नहीं सके. हमारा प्रयास अलग तरह से खेलने का रहेगा.’’

कोहली के विकेट के बारे में गावस्कर ने कहा कि यह बहुत ही औसत शॉट था. आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद वह तब तक छोड़ रहा था. शायद उसे लगा कि अर्धशतक पूरा करने के लिये एक रन चाहिये. जब आप किसी उपलब्धि के करीब होते हैं तो ऐसा होता है.

कोहली के शॉट चयन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “यह खराब शॉट था. कोहली से इसके बारे में पूछा जाना चाहिये. वह इतना बोलता रहता है कि मैच जीतने के लिये लंबी पारी की जरूरत होती है. आप कैसे लंबी पारी खेलोगे जब आफ स्टम्प से इतनी बाहर जाती गेंद खेलोगे.”

भारत ने आखिरी विश्व कप 12 साल पहले जीता था और इस बार भी भारत में हो रहे टूर्नामेंट में अपेक्षाओं का भारी दबाव रहेगा.


यह भी पढ़ें: ‘अपना इतिहास खुद लिख रहा हूं’, 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद भावुक हुए नोवाक जोकोविच


share & View comments