नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर दुनिया भर के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को शुभकामनाएं दीं। इजराइल के नेता नफ्ताली बेनेट ने इस अवसर पर देश में शांति और समृद्धि की कामना की।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने संदेश में कहा कि दोनों देशों के बीच शानदार दोस्ती है। उन्होंने कहा, ‘‘आज जब हम ऑस्ट्रेलिया दिवस मना रहे हैं, मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी और सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’’
मोदी ने जवाब दिया, ‘‘अपने मित्र स्कॉट मॉरिसन और ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ऑस्ट्रेलिया दिवस पर शुभकामनाएं देता हूं। लोकतंत्र और क्रिकेट के लिए प्यार सहित हमारे बीच बहुत कुछ समान हैं।’’
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी शुभकामनाओं का धन्यवाद के साथ जवाब दिया है।
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह और मॉरिसस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भी भारत के गणतंत्र दिवस पर मोदी को शुभकामनाएं दी हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे परम मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। इस खास दिन पर आप सभी को शुभकामनाएं। भारत में हमेशा शांति और समृद्धि बनी रहे।’’
बेनेट को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें पिछले साल नवंबर में उनसे हुयी मुलाकात याद है और उन्होंने विश्वास जताया कि भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी भविष्य में भी आगे बढ़ती रहेगी।
राजपक्षे ने आशा जतायी कि दोनों देशों के संबंधों के विकास से दोनों को लाभ होगा और दोनों देश समृद्ध हो सकेंगे।
मोदी ने राजपक्षे को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘यह साल खास है क्योंकि दोनों देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हमारे लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों, यही कामना है।’’
शेरिंग ने अपने संदेश में कहा, ‘‘भारत के गणतंत्र दिवस पर, भूटान की जनता के साथ ही मैं भारत के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आज जब आप भव्य परेड देख रहे हैं, याद रखें कि हिमालयी देश भूटान दिलो-जान से आपके साथ खुशियां मना रहा है।’’
उन्हें धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भारत भूटान के साथ अपनी अनूठी और पुरानी मित्रता का सम्मान करता है… हमारे संबंध और मजबूत बनें।’’
भाषा अर्पणा अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.