scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमोहम्मद शमी बने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर, श्रीलंका को 302 रन से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

मोहम्मद शमी बने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर, श्रीलंका को 302 रन से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

वर्ल्ड कप 2023 क्रिकेट में गुरुवार को श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारत ने अपना सातवां मैच जीता, और सेमीफ़ाइनल में भी अपनी जगह बना ली है.

Text Size:

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है, 45 विकेट लेकर शमी भारतीय सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं, जहां उन्होंने जहीर खान के 44 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

शमी ने वर्ल्ड कप में अभी तक भारत के लिए 14 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने कुल 45 विकेट ले लिए हैं. और वर्ल्ड कप के सफल भारतीय बॉलर बन गए है.

गौरतलब है कि, हार्दिक पांड्या को आंख में चोट लगने के बाद शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया गया है. मौके का फायदा उठाते हुए शमी ने पहले ही मैच में पांच विकेट ले डाले. इसके बाद अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार विकेट और अब श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लिए और इतिहास रच दिया.

शमी की शानदार गेंदबाजी ने श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में 55 रन तक ही रोक लिया वहीं सिराज ने तीन विकेट लिए. उन्होंने आज के मैच में कुल पांच विकेट लिए.

भारत सात मैच में सात जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है.

वर्ल्ड कप 2023 क्रिकेट में गुरुवार को श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारत ने अपना सातवां मैच जीता वहीं साथ ही सेमीफ़ाइनल में भी उन्होंने सफलतापूर्वक अपनी जगह बना ली है.

यह रनों के लिहाज से विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.

श्रीलंका का यह स्कोर उसका संयुक्त रूप से तीसरा न्यूनतम और विश्व कप का चौथा न्यूनतम स्कोर है.

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली के अर्धशतक के बाद श्रेयस अय्यर की ताबडतोड़ बल्लेबाजी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर 357 रन बनाए थे

शमी ने पारी के 10वें ओवर में लगातार गेंदों पर चरिथ असलंका (01) और दुशान हेमंता (00) को आउट करके श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 14 रन किया. असलंका ने बैकवर्ड प्वाइंट पर जडेजा को कैच थमाया जबकि हेमंता विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच देकर पवेलियन लौटे.

गिल (92 रन, 92 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) और कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा दूसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी भी की. श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद में छह छक्कों और तीन चौकों से 82 रन बनाए. उन्होंने रविंद्र जडेजा (24 गेंद में 35 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 36 गेंद में 57 रन जोड़े.

श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (04) का विकेट गंवा दिया. रोहित ने मदुशंका की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए.


यह भी पढ़ें: ‘जंजीरों से बांधा और बैग में दम घोंट दिया’— कैसे स्विस महिला नीना बर्जर को ‘रत्न व्यापारी’ ने मार डाला


 

share & View comments