scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशहॉन्ग बहनों के साथ दोबारा काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा : दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री जंग

हॉन्ग बहनों के साथ दोबारा काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा : दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री जंग

Text Size:

(बेदिका)

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दक्षिण कोरिया की मशहूर अभिनेत्री गो यूं जंग ने अपने नये रोमांटिक ड्रामा ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ को लेकर कहा कि हॉन्ग बहनों के साथ दोबारा काम करना उनके लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा था। जंग के अनुसार दोनों लेखिकाएं अपनी कहानियों में एक अनोखी और अलग ही दुनिया बना देती हैं।

दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध लेखिकाएं हांग जंग-यून और हांग मी-रान कई रोमांटिक और फंतासी शो से जुड़ी रही हैं। ‘होटल डेल लूना’, ‘माई गर्लफ्रेंड इज ए गुमिहो’, ‘द ग्रेटेस्ट लव’ और ‘ए कोरियन ओडिसी’ जैसे शो को लोगों ने काफी पसंद किया है। इन दोनों बहनों को ‘हॉन्ग बहनें’ भी कहा जाता है।

अभिनेत्री जंग ने दूसरी बार हॉन्ग बहनों के साथ काम किया है। इससे पहले उन्होंने सफलतम ड्रामा ‘अल्केमी ऑफ सोल्स’ (दो भाग) में साथ-साथ काम किया था।

जंग ने हॉन्ग बहनों के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘उनके साथ काम करते हुए मैंने पहले भी और अब भी महसूस किया कि वे ऐसी लेखिकाएं हैं जो ऐसा माहौल और समय रचती हैं जिसमें आपको लगता है जैसे आप किसी परीकथा का हिस्सा हों। ‘अल्केमी ऑफ सोल्स’ भले ही फंतासी शो था लेकिन मुझे लगता है कि वे उस दुनिया में भी फंतासी का खूबसूरती से निर्माण करते हैं जो असल में काल्पनिक नहीं होती। यह सब एक परीकथा जैसा महसूस होता है।’

जंग ने ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ में चा मू-ही का किरदार निभाया है, जबकि किम सियॉन हो इस कार्यक्रम में जू हो जिन के किरदार में नजर आएंगे। 12 एपिसोड की यह ड्रामा सीरीज शुक्रवार से ओटीटी (ओवर-द-टॉप) मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जा रही है।

भाषा

प्रचेता अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments