scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशमेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण कराने के लिए बेल्जियम के साथ मिलकर काम कर रहे : विदेश मंत्रालय

मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण कराने के लिए बेल्जियम के साथ मिलकर काम कर रहे : विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम के साथ मिलकर काम कर रहा है।

चोकसी को भारत सरकार के औपचारिक अनुरोध पर शनिवार को बेल्जियम के एंटवर्प में गिरफ्तार किया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। हम उसके प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि वह देश में मुकदमे का सामना कर सके।’’

चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को वांछित है।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments