scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशनई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भारत की चिंताओं पर व्हाट्सएप ने कहा- किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भारत की चिंताओं पर व्हाट्सएप ने कहा- किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार

भारत सरकार ने मंगलवार को व्हाट्सएप द्वारा सेवा और गोपनीयता नीति की शर्तों में बदलावों पर 14 सवाल पूछे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा गोपनीयता नीति में बदलावों को वापस लेने के लिए कहने के एक दिन बाद व्हाट्सएप ने बुधवार को कहा कि प्रस्तावित बदलावों से फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की उसकी क्षमता में वृद्धि नहीं होगी और वह इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार है.

भारत सरकार ने मंगलवार को व्हाट्सएप द्वारा सेवा और गोपनीयता नीति की शर्तों में बदलावों पर 14 सवाल पूछे थे.

व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि यह बदलाव फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की हमारी क्षमता को बढ़ाता नहीं है. हमारा उद्देश्य पारदर्शिता लाना और व्यवसायों को जुड़ने के नए विकल्प उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने ग्राहकों की सेवा कर सकें और वृद्धि हासिल कर सकें.’

प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सएप हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ व्यक्तिगत संदेशों की रक्षा करेगा, ताकि न तो व्हाट्सएप और न ही फेसबुक उन्हें देख सके.

प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हम गलत सूचनाओं का समाधान करने और किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए उपलब्ध हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भारत सरकार ने मंगलवार को व्हाट्सएप को गोपनीयता नीति में किये गये हालिया बदलाव वापस लेने के लिये कहा था. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विल कैथकार्ट को कठोर शब्दों में लिखे एक पत्र में कहा कि भारत में व्हाट्सएप के सबसे अधिक उपयोक्ता (यूजर) हैं और भारत व्हाट्सएप के लिये सबसे बड़ा बाजार है.

पत्र में कहा गया, व्हाट्सएप की सेवा शर्तों एवं गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलावों में इसके उपयोगकर्ताओं को इससे बाहर रहने का विकल्प नहीं दिया गया है. यह भारतीय नागरिकों की स्वायत्तता और उनकी पसंद के संबंध में गंभीर चिंताएं पैदा करता है.

मंत्रालय ने व्हाट्सएप को प्रस्तावित बदलावों को वापस लेने तथा सूचना की गोपनीयता, पसंद की स्वतंत्रता व डेटा सुरक्षा पर रवैये पर पुन: विचार करने को कहा.


यह भी पढ़ें: अर्णब चैट लीक पर मोदी सरकार को कांग्रेस ने घेरा, कहा- ऐसी ‘राष्ट्रविरोधी गतिविधि’ की जांच हो


 

share & View comments