scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशबैठे-बैठे क्या करें करना है कुछ काम, राजस्थान में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने ऐसे बदली स्कूलों की सूरत 

बैठे-बैठे क्या करें करना है कुछ काम, राजस्थान में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने ऐसे बदली स्कूलों की सूरत 

पलसाना कस्बे के ‘शहीद सीताराम कुमावत’ और ‘सेठ केएल ताम्बी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय’ में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं. ये सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और इनकी पृथक वास अवधि भी पूरी हो गयी है.

Text Size:

सीकर: लॉकडाउन के कारण पैदल ही अपने घर को निकले मजदूरों को जब सभी राज्यों की सरकारों ने बीच रास्ते में रोकना शुरू किया था, तो उन मजदूरों को स्कूलों में रोका गया था. देशभर से स्कूलों और जगह-जगह रोके गए मजदूरों के हंगामा किए जाने की खबरें आईं लेकिन राजस्थान में फंसे मजदूरों ने अपनी मेहनत से जिन स्कूलों में वो रोके गए उसकी सूरत ही बदल दी और सकारात्मक सोच का एक नायाब उदाहरण पेश किया है.

ये मजदूर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में राजस्थान के सीकर जिले में फंस गए थे . इन सब को जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बे पलसाना के दो सरकारी स्कूलों में बनाए गए पृथक केन्द्रों में ठहराया गया था.

पृथक वास में रहने के दौरान इन मेहनतकश मजदूरों ने सकारात्मक सोच की जो नजीर पेश है कि वह भावुक करने के साथ ही नकारात्मकता में सकारात्मकता की खोज का संदेश भी देती है.

स्कूलों में इन दिनों अलग ही नजारा है. यहां रह रहे मजदूरों ने समय का सदुपयोग करते हुए दोनों स्कूलों की सूरत ही बदल दी. स्कूल में ठहराए गए मजदूरों ने खाली समय में स्कूल के रंग रोगन का बीड़ा उठाया और वे दूसरों के लिए मिसाल बन गए.

पलसाना कस्बे के ‘शहीद सीताराम कुमावत’ और ‘सेठ केएल ताम्बी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय’ में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं. ये सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और इनकी पृथक वास अवधि भी पूरी हो गयी है.

केन्द्र में ठहरे मजदूरों ने बताया कि पृथक-वास के दौरान सरपंच और गांव के दानदाताओं ने उनके रहने के लिए बहुत ही बढ़िया व्यवस्था की थी . वे इस व्यवस्था से इतना खुश थे कि बदले में गांव के लिए कुछ करना चाहते थे और इसी सोच में उन्होंने स्कूल के रंग रोगन का काम शुरू कर दिया.

क्वारेंटाइन में रखे गए मजदूर स्कूल का रंग-रोगन करते हुए/फोटो: विशेष प्रबंध

उन्होंने बीते शुक्रवार को सरपंच से रंग-रोगन का सामान लाकर देने की मांग की. सरपंच और विद्यालय कर्मियों की ओर से सामग्री उपलब्ध कराने के बाद मजूदरों ने विद्यालय में रंगाई पुताई कर स्कूल को ऐसा चमका दिया कि प्रशासन भी तारीफ किए बिना नहीं रह सका.

हाल ही में शिविर का निरीक्षण करने के लिए आए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जगत सिंह पंवार ने भी पृथक केन्द्र यानि स्कूल को देखा तो प्रभावित हुए. उन्होंने केन्द्र में ठहरे लोगों से काफी देर तक चर्चा भी की.

पंवार ने मजदूरों के विचार सुनकर उनकी तारीफ की और कहा कि उनका यह कार्य अन्य केन्द्रों के लिए ‘रोल मॉडल’ है.

पलसाना के सरपंच रूप सिंह शेखावत ने बताया कि मजदूरों के व्यवहार से पूरा गांव अभिभूत है.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना के प्रधानाचार्य राजेन्द्र मीणा ने बताया कि विद्यालय में पिछले नौ साल से रंग-रोगन का काम नहीं हुआ था. सभी शिक्षकों ने रंग रोगन का सामान लाने के लिए आर्थिक योगदान भी दिया.

और भी सराहनीय बात यह रही कि यहां ठहरे मजदूरों ने स्कूल में रंग रोगन करने के लिए कोई मजदूरी भी नहीं ली.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में कोरोना वायरस से 1,659 लोग संक्रमित हैं और यह प्रदेश देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल है.

share & View comments