scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशसांसद चंद्रशेखर को इसौटा गांव जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया

सांसद चंद्रशेखर को इसौटा गांव जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया

Text Size:

प्रयागराज, 29 जून (भाषा) नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के इसौटा गांव जाने से पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर रविवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पाद मचाया और पुलिस के दो वाहनों में तोड़फोड़ की।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि करछना तहसील के इसौटा गांव में सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना थी जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा थे तथा कार्यकर्ताओं को अपने नेता के नहीं आने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि भीड़ द्वारा डायल 112 नंबर की गाड़ी और एक अन्य गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया।

यादव ने बताया कि पुलिस बल द्वारा स्थिति थोड़ी देर में सामान्य कर ली गई। अधिकारी के मुताबिक, उपद्रव करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसौटा गांव के देवीशंकर नाम के व्यक्ति की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मृत्यु हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि देवीशंकर की जलाकर हत्या की गई है।

नगीना से सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे और वह सर्किट हाउस पहुंचे थे। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें इसौटा गांव जाने से रोक दिया।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments