scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमुंडका में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से मजदूर की मौत, दो घायल

मुंडका में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से मजदूर की मौत, दो घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से शुक्रवार शाम को 24 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में शाम पांच बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो को चोटें आयी हैं।

पुलिस ने बताया कि यह मकान मुंडका के फिरनी रोड पर स्थित है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कपिल नाम का व्यक्ति 250-300 वर्ग गज के क्षेत्र में इमारत का निर्माण करा रहा है और वह अपने रिश्तेदार सुभाष के साथ प्रेम नगर-2 के निवासी मजदूर मानस को नांगलोई में सोनिया गांधी हॉस्पिटल लेकर गया। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी थी।

डीसीपी ने बताया कि दोनों घायलों की पहचान मुंडका के भगत सिंह पार्क निवासी गरीब शाह (54) और उसके बेटे सचिन कुमार के रूप में हुई है। उन्हें एसजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments