scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशकरंट लगने से फरीदाबाद में श्रमिक की मौत

करंट लगने से फरीदाबाद में श्रमिक की मौत

Text Size:

फरीदाबाद, 28 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद शहर के सेक्टर-15 में शनिवार को काम करने आये मजदूर की मौत हो गयी। टाइल तोड़ते समय उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाले श्रमिक की पहचान मनोज (30) के तौर पर की गयी है।

उन्होंने बताया कि मरने वाले के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments