scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशसिंधुदुर्ग के राजकोट किले में शिवाजी की प्रतिमा का काम अंतिम चरण में: पीडब्ल्यूडी अधिकारी

सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में शिवाजी की प्रतिमा का काम अंतिम चरण में: पीडब्ल्यूडी अधिकारी

Text Size:

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का काम अंतिम चरण में है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस किले में दिसंबर 2023 में स्थापित की गई एक प्रतिमा कुछ महीने बाद पिछले साल 26 अगस्त को ढह गई थी, जिसके बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला किया था। विपक्ष ने निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि यह घटना महान योद्धा राजा का अपमान है।

मालवन के राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अधिकारी अजित पाटिल ने कहा, ‘‘काम अंतिम चरण में है। (प्रतिमा को) अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। हम अंतिम तैयारियां कर रहे हैं। काम शुरू होने से पहले प्रतिमा का एक ऑस्ट्रेलियाई फर्म द्वारा पवन परीक्षण (विंड टेस्टिंग) किया गया था। इस परियोजना पर अब तक लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।’’

यह परीक्षण एक ऐसी विधि है, जिसका उपयोग वस्तुओं के चारों ओर बहने वाली हवाओं के वायुगतिकीय प्रभावों का अध्ययन करने के लिए किया जाता है। यह किला मालवन में ही स्थित है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संरचना जमीन से 93 फुट ऊंची होगी, जिसमें 10 फुट का ‘पेडस्टल’ और बाकी प्रतिमा होगी। प्रतिमा की ऊंचाई 60 फुट होगी, जबकि तलवार 23 फुट की होगी। प्रतिमा निर्माण का काम कर रहा राम सुतार आर्ट क्रिएशन अगले दस साल तक इसका रखरखाव भी करेगा।’’

हालांकि, पाटिल ने संभावित उद्घाटन तिथि के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments