scorecardresearch
Friday, 13 September, 2024
होमदेशराजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने तक माला और साफा नहीं पहनूंगा: पूनियां

राजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने तक माला और साफा नहीं पहनूंगा: पूनियां

Text Size:

जयपुर, तीन फरवरी (भाषा) राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में जब तक पार्टी सत्ता में नहीं आती तब तक वह माला और साफा नहीं पहनेंगे और शाम का भोजन नहीं करेंगे।

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूनियां ने कहा, ‘मैंने संकल्प लिया है कि जब तक 2023 में राजस्थान में हम लोग कांग्रेस पार्टी को जड़ से नहीं उखाड़ दें और भाजपा की सरकार को प्रचंड बहुमत से नहीं बना दें तब तक माला नहीं पहनूंगा, साफा नहीं पहनूंगा और शाम का भोजन नहीं करूंगा। ” प्रदेश में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

साफा राजस्थान में पारंपरिक पगड़ी को कहते हैं जिसे नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में संस्कृति के प्रतीक के रूप में पहनना पसंद करते हैं।

पूनियां ने विश्वास जताया कि वे 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनायेंगे। एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘ हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व व लोकप्रिय नीतियों के साथ राजस्थान में 2023 में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी।’’

पूनियां चुनाव प्रचार के सिलसिले में पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश में हैं।

उल्लेखनीय है कि 2014 में राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया था। दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पायलट ने साफा पहना था।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments