scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशमहिला उत्थान और सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता: भजनलाल शर्मा

महिला उत्थान और सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता: भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि हमारी सरकार लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तीकरण एवं उत्थान को प्राथमिकता मानते हुए काम कर रही है।

शर्मा ने कहा, “बेटियों की मुस्कान ही हमारी ताकत है और हम महिला शक्ति के उत्थान के लिए तत्पर हैं। महिलाओं और बेटियों के शिक्षित और सशक्त होने से ही देश और समाज सशक्त होगा।”

शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर छात्राओं को ई-साइकिल वितरण समारोह के अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “माताएं-बहनें हमारी संस्कृति और संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाती हैं। मातृशक्ति समाज और परिवार में बच्चों के पालन से लेकर बुजुर्गों की सेवा तक विभिन्न भूमिकाओं का बखूबी निर्वहन करती है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का मूल मंत्र देकर लिंग अनुपात में सुधार किया और बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया।

उन्होंने कहा कि इसी दिशा में राज्य सरकार का प्रयास है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे।

शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने गार्गी पुरस्कार योजना के तहत करीब 3.90 लाख लड़कियों और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत लगभग दो लाख लड़कियों को प्रोत्साहन दिया है।

उन्होंने कहा कि लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों को बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख रुपये का ‘सेविंग बॉन्ड’ मिल रहा है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक विभिन्न योजनाओं में लगभग 11 लाख से अधिक छात्राओं को साइकिल प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना संचालित की जा रही है।

भाषा

पृथ्वी

प्रशांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments