scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमदेशराजगीर में पहली बार होगा महिला कबड्डी विश्व कप 2025, 14 देशों की टीमें होंगी शामिल

राजगीर में पहली बार होगा महिला कबड्डी विश्व कप 2025, 14 देशों की टीमें होंगी शामिल

यह प्रतियोगिता 1 से 10 जून तक राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी में आयोजित की जाएगी. इसमें भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, हॉलैंड, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या और युगांडा सहित 14 देशों की टीमें भाग लेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए शनिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. यह कार्यक्रम पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्रण शंकरण ने इस पर हस्ताक्षर किए.

इससे पहले 2012 में 1 से 4 मार्च तक पटना में महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन हुआ था. लेकिन राजगीर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहली बार होगा. यह प्रतियोगिता 1 से 10 जून तक राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी में आयोजित की जाएगी. इसमें भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, हॉलैंड, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या और युगांडा सहित 14 देशों की टीमें भाग लेंगी.

कार्यक्रम में खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत और बिहार कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय भी मौजूद रहे. भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उपकप्तान पुष्पा राणा भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया.

रविन्द्रण शंकरण ने कहा कि बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट हो रहा है. दर्शकों के लिए मैच देखना मुफ्त होगा लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पास लेना होगा. जिनके पास पास नहीं होगा उनके लिए बाहर बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, खाने और यात्रा की पूरी व्यवस्था बिहार सरकार करेगी. साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि भारतीय टीम का 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर भी राजगीर में ही लगाया जाए जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी लाभ मिले.


यह भी पढ़ें: शैव और वैष्णव पर आपत्तिजनक बयान के बाद DMK मंत्री पोनमुड़ी को पार्टी पद से हटाया गया


share & View comments