scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशझारखंड में 28 दिसंबर से 'मंईयां सम्मान' योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये

झारखंड में 28 दिसंबर से ‘मंईयां सम्मान’ योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये

Text Size:

रांची, 23 दिसंबर (भाषा) झारखंड की प्रमुख योजना ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लाभार्थियों को 28 दिसंबर से 2,500 रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह धनराशि रांची के नामकुम में एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी, जिसमें राज्य भर से हजारों महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अगस्त में शुरू की गई इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की आयु की महिलाओं को शुरू में 1,000 रुपये दिए गए, जिससे करीब 55 लाख महिलाओं को लाभ मिला।

राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान किये गए वादे को पूरा करते हुए दिसंबर में इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments