उत्तरकाशी, 19 जून (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राजमार्ग पर धाम से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रानाचट्टी में खोले गए अंग्रेजी शराब के ठेके के विरोध में बुधवार को स्थानीय महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा उसे तत्काल बंद करने की मांग की।
पिछले माह बड़कोट तहसील के तहत रानाचट्टी में अंग्रेजी शराब का ठेका खोला गया था और स्थानीय लोगों द्वारा उस दौरान उसका विरोध भी किया गया था लेकिन अब महिलाएं भी शराब के ठेके के विरोध में उतर आयी हैं।
महिलाएं बुधवार को रानाचट्टी में इकटठी हुईं और धरना देकर अंग्रेजी शराब के ठेके को बंद करने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि यमुनोत्री धाम से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर आबकारी विभाग द्वारा शराब का ठेका खोला जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश विदेश से श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में यहां ठेका नहीं खुलना चाहिए।
स्थानीय निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि रानाचट्टी में खोला गया अंग्रेजी शराब का यह ठेका तत्काल बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धाम के निकट खुले शराब के इस ठेके से देश-विदेश में इसका गलत संदेश जाएगा।
भाषा सं दीप्ति आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.