scorecardresearch
Friday, 8 August, 2025
होमदेशनवसारी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली सुरक्षा की कमान

नवसारी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली सुरक्षा की कमान

Text Size:

नवसारी, आठ मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम के लिए शनिवार को गुजरात के एक गांव में डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं एकत्र हुईं। इस दौरान करीब 2,500 महिला पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली और सुनिश्चित किया कि यह विशाल कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।

देश में इस तरह की पहली पहल के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में आयोजित कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था केवल महिला पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों द्वारा प्रदान की गई।

अधिकारियों ने बताया कि उनके पुरुष साथियों को पार्किंग और यातायात प्रबंधन सेवाओं के लिए तैनात किया गया था।

मोदी के हेलीपैड पर आगमन से लेकर कार्यक्रम के समापन तक हर कदम पर महिला पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर मोदी ने महिलाओं को संबोधित किया, ‘लखपति दीदी’ योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें लखपति दीदी प्रमाणपत्र प्रदान किए।

महिला टीम के काम की निगरानी करने वाली अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निपुण तोरवाने ने कहा कि ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह एक बहुत ही उच्चस्तरीय कार्यक्रम है, इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए सभी सावधानियां बरती गई हैं। कांस्टेबल से लेकर उच्च पदस्थ अधिकारी पिछले तीन दिन से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रहे हैं, अभ्यास कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बिंदुवार जानकारी दे रहे हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 2,145 महिला पुलिस कांस्टेबल, 61 महिला निरीक्षक, 187 महिला उपनिरीक्षक, 19 महिला पुलिस उपाधीक्षक, पांच महिला पुलिस अधीक्षक और उपमहानिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी ने सुरक्षा की कमान संभाली।

आधिकारिक विज्ञप्ति में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के हवाले से कहा गया कि ऐसे बड़े आयोजन में महिलाओं को सुरक्षा प्रभारी बनाने का निर्णय न केवल गुजरात में बल्कि पूरे देश में पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था के मामले में एक मील का पत्थर साबित होगा।

सांघवी ने कहा, ‘‘यह पहल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि गुजरात को सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।’’

मंत्री ने कहा कि यह भारत में कानून और व्यवस्था के संबंध में एक ऐतिहासिक पहल होगी।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments