scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित: राजस्थान के मंत्री

उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित: राजस्थान के मंत्री

Text Size:

जयपुर, नौ मार्च (भाषा) राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को विधानसभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित हैं, जिस राज्य से प्रधानमंत्री खुद सांसद हैं।

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने धारीवाल की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

धारीवाल पुलिस विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर हुई चर्चा पर सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। चर्चा के दौरान भाजपा के विधायकों ने राज्य में महिला अपराधों को लेकर राज्य की कांग्रेस नीत सरकार की आलोचना की थी।

धारीवाल ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जहां से खुद प्रधानमंत्री सांसद हैं, वहां महिलाएं आज सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और वहां तो प्राथमिकी दर्ज कराना ही टेढ़ी खीर है।’’

उन्होंने विपक्षी सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केवल हंगामा कर वे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात व हरियाणा की घटनाओं से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयत्न करते हैं।’’

भाजपा विधायकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बहिर्गमन की घोषणा की।

धारीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘देश में जो माहौल है… असहिष्णु लोग आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते। मैं जो बता रहा हूं वह भारत सरकार की राष्ट्रीय अपराध रिपोर्ट से साबित करूंगा कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक है।’’

अपराधों को बेरोजगारी से जोड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बेरोजगारी की समस्या वाकई गंभीरता से सुलझाने वाली बात है…अपराधों की संख्या तभी कम हो सकती है। बेरोजगारी बढ़ेगी तो आदमी करेगा क्या? किस तरह से पेट पालेगा। यह बहुत बड़ी समस्या है।’’

भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए धारीवाल ने कहा, ‘‘आप राजस्थान की बात करते हैं, यह पूरे देश की समस्या है। आपकी पार्टी ने वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिटलर ने भी वादा किया था जब जर्मनी में भीषण बेरोजगारी थी, जब वहां कोई कल कारखाने नहीं थे। हिटलर को युद्ध लड़ना था तो उसने वहां पर बंदूक, तोप व बारुद के कारखाने शुरू कर दिए। बेरोजगारों को काम मिल गया और हिटलर महान नेता बन गया और कमोबेश जर्मनी बारुद के ढेर पर बैठ गया।’’

भाषा पृथ्वी आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments