scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली साकेत कोर्ट में महिला को मारी गोली, दिल्ली AIIMS अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिल्ली साकेत कोर्ट में महिला को मारी गोली, दिल्ली AIIMS अस्पताल में कराया गया भर्ती

महिला पर चार राउंड फायरिंग हुई. पुलिस मौके पर है. CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को फायरिंग की घटना हुई जिसमे एक महिला घायल हो गई.

महिला पर चार राउंड फायरिंग हुई. पुलिस मौके पर है और महिला को दिल्ली एम्स अस्पताल पहुंचाया है. महिला की हालत काफी गंभीर है.

इस घटना पर CM केजरीवाल बोले– दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिये. और अगर नहीं सँभलता तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.

पिछले साल 24 सितंबर को वकीलों के वेश में दो हमलावरों ने दिल्ली की रोहिणी अदालत के अंदर गोलीबारी की थी.

दो हमलावरों, राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा ने कथित तौर पर वकीलों के रूप में अदालत कक्ष में प्रवेश किया और गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी पर कई गोलियां चलाईं.

पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें कथित तौर पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: SC का आदेश- राज्य, केंद्रशासित प्रदेश प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड दें, दिया 3 महीने का समय


 

share & View comments