नोएडा (उप्र), 22 फरवरी (भाषा) यहां थाना फेस-2 क्षेत्र के नोएडा विशेष आर्थिक जोन (एनएसईजेड) पुलिस चौकी के बाहर एक महिला ने मंगलवार की अपराह्र पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गांव इलाहाबास में रहने वाली एक महिला ने थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित एनएसईजेड पुलिस चौकी के बाहर अपराह्र लगभग तीन बजे पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों तथा राहगीरों ने आग बुझाई तथा महिला को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
वही महिला के परिजनों का आरोप है कि उसका देवर सुमित तथा पड़ोसी नीरज उसके साथ बदसलूकी करते थे। उन्होंने बताया कि महिला ने दोनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
वहीं इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।
गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की भूमिका की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जांच सहायक पुलिस आयुक्त अब्दुल कादिर को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया यह बात संज्ञान में आई है कि महिला का गांव के कुछ लोगों से पैसे का लेन-देन था।
उन्होंने बताया कि जब लोग अपना पैसा मांगते थे, तो महिला उनके ऊपर आरोप लगा देती थी। उन्होंने बताया कि महिला ने जिन लोगों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है उनमें से एक नीरज की पत्नी तथा गांव के कुछ अन्य लोगों द्वारा भी महिला के खिलाफ थाना फेस-2 में शिकायत की गई थी।
कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की बात को सुनने के बाद पुलिस ने एक महिला उपनिरीक्षक को इसकी जांच सौंपी थी। उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त की जांच के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.