scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशमध्य दिल्ली में खिलौना बंदूक से धमकाकर महिला को लूटा, आरोपी गिरफ्तार

मध्य दिल्ली में खिलौना बंदूक से धमकाकर महिला को लूटा, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में खिलौना पिस्तौल से धमकाकर एक युवती से लूटपाट करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब छह बजकर 30 मिनट पर उस समय हुई, जब 19 वर्षीय युवती को एक व्यक्ति ने बंदूक दिखाकर धमकाया और उसका बैग छीनकर भाग गया। उस बैग में 1,200 रुपये नकद, एक चश्मा और कुछ कार्ड थे।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान आनंद पर्वत के तलीवाली बस्ती निवासी सुमित के रूप में की और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments