राउरकेला, सात अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के राउरकेला शहर में एक थाने के पास 25 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विवाहित महिला सोमवार रात घर लौट रही थी, तभी दो लोग उसे जबरन रघुनाथपल्ली थाने के ठीक पीछे रेलवे ट्रैक के पास ले गए।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार एक व्यक्ति ने उससे बलात्कार किया जबकि दूसरे व्यक्ति ने बलात्कार करने का प्रयास किया।
राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
