scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशकेरल में महिला की हत्या, हमले में बेटी घायल

केरल में महिला की हत्या, हमले में बेटी घायल

Text Size:

वायनाड, 26 मई (भाषा) केरल के वायनाड जिले में एक महिला की हत्या कर दी गई और हमले में उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की दूसरी बेटी घटना के बाद से लापता है।

इसने कहा कि तिरुनेल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मृतका के घर रविवार देर शाम यह घटना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि अपने पति से अलग होने के बाद प्रवीणा (34) यहां एक गांव में अपनी दो बेटियों के साथ किराए के मकान में रह रही थी।

पुलिस का मानना ​​है कि यह हमला महिला के पुरुष मित्र ने किया। इसने बताया कि प्रवीणा की 14 वर्षीय बेटी की गर्दन और कान पर गहरे घाव हैं तथा सरकारी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

मृतक महिला की नौ वर्षीय बेटी लापता है और संदिग्ध हमलावर अभी पकड़ में नहीं आया है।

पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है।

इसने कहा कि लापता लड़की की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण प्रयासों में बाधा आ रही है।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments