scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशपंजाब में पाकिस्तानी हवाई हमले में घायल महिला की मौत

पंजाब में पाकिस्तानी हवाई हमले में घायल महिला की मौत

Text Size:

लुधियाना, 13 मई (भाषा) पंजाब के फिरोजपुर में पिछले सप्ताह पाकिस्तानी हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय महिला की मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई,जबकि उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुखविंदर कौर नामक महिला और उसके परिवार के सदस्य पिछले शुक्रवार को ‘खाई फेम के’ गांव में अपने घर पर पाकिस्तानी हवाई हमले के दौरान कुछ मलबा गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए थे। इससे इमारत और एक कार में आग लग गई थी।

लखविंदर सिंह (55), उनकी पत्नी सुखविंदर कौर और उनके बेटे मोनू सिंह (24) को चोटें आई थीं। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि मोनू सिंह लखविंदर का भाई था।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुखविंदर कौर के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कौर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हम उन्हें इस विनाशकारी क्षति से उबरने में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने भी कौर के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

इसके बाद पंजाब सहित पश्चिमी भारत की सीमाओं पर कई स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा कई हवाई हमले किए गए, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से विफल कर दिया गया।

सीमा पार से चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी।

हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments