बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 14 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक निवासी से एक महिला ने वंचित महिलाओं की शादी में सहयोग करने के नाम पर 20,000 रुपये ठग लिए। महिला ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गलोड़ क्षेत्र के निवासी विनय कुमार ने बरमाणा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 28 जनवरी को उसकी मुलाकात एक महिला से हुई जिसने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया।
पुलिस के अनुसार महिला ने कुमार को बताया कि वह गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करती है और उसने इस कार्य के लिए कुमार से दान के रूप में 20,000 रुपये नकद लिए।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद महिला ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इस तरह की ठगी का शिकार हुए अन्य लोग भी बरमाणा थाने में आए और उन्होंने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की।
बिलासपुर के पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने बुधवार को बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.