अलप्पुझा (केरल), 12 अक्टूबर (भाषा) केरल के अलप्पुझा जिले के हरिपद में 61 वर्षीय एक महिला की अपनी सहेली को करंट से बचाने की कोशिश के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
मृतका की पहचान पल्लिप्पद की रहने वाली सरला के रूप में हुई है।
यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे हुई जब सरला और श्रीलता पल्लिप्पद में धान के खेत में काम कर रही थीं।
प्राथमिकी के अनुसार, पहले श्रीलता को धान के खेत की मेड़ पर लगे बिजली के खंभे के टूटे हुए तार के संपर्क में आने से करंट लगा। अपनी सहेली को संकट में देखकर सरला मदद के लिए आगे बढ़ी, लेकिन उसे भी करंट लग गई।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी और दोनों महिलाओं को हरिपद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
सरला को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि श्रीलता की हालत गंभीर बनी हुई है।
हरिपद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इलाके के निवासियों ने आरोप लगाया कि केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई।
भाषा प्रचेता सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.