scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली के मनोरंजन पार्क में झूले से गिरकर महिला की मौत, पूरे पार्क की जांच करेगी पुलिस : सूत्र

दिल्ली के मनोरंजन पार्क में झूले से गिरकर महिला की मौत, पूरे पार्क की जांच करेगी पुलिस : सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में स्थित एक मनोरंजन पार्क में ‘रोलर कोस्टर’ से कथित तौर पर गिरकर एक महिला की मौत की घटना के तीन दिन बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे पूरे पार्क का निरीक्षण करेंगे।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

यह घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई जब प्रियंका (24) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में फन एंड फूड विलेज के ‘रोलर कोस्टर’ स्टैंड से गिर गई।

प्रियंका के शरीर पर चोट के कई निशान दिख रहे थे इनमें कान और नाक से खून बहना, दाहिने व बाएं पैर पर घाव शामिल थे। उसके दाहिने और बाएं पैर पर चोट का घाव तथा दाहिने अग्रबाहु व बाएं घुटने पर कई खरोंच पहुंची थीं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रियंका को उसके मंगेतर निखिल ने मणिपाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत और प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 289 (पशुओं या मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 106 (लापरवाही से हत्या न करने योग्य गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रियंका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे पूरे पार्क का निरीक्षण करेंगे।

प्रियंका के भाई मोहित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की सगाई फरवरी में नजफगढ़ के निखिल से हुई थी और अगले साल फरवरी में उसकी शादी होनी थी।

उन्होंने बताया कि निखिल ने बृहस्पतिवार दोपहर को प्रियंका को फोन कर मनोरंजन पार्क घूमने चलने के लिए कहा था। वे दोपहर करीब एक बजे कापसहेड़ा के मनोरंजन पार्क पहुंचे थे और वहां वे रोलर कोस्टर पर झूल रहे थे।

मोहित ने मनोरंजन पार्क के अधिकारियों पर उचित सुरक्षा मानक न अपनाने का आरोप लगाया।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments